श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे…यहां पर उन्होंने प्रदेश में अच्छी बारिश की कामना के साथ महारुद्र अनुष्ठान प्रारंभ होने के पहले नंदी हॉल में पूजन किया…
ALSO READ Dehradun :डेंगू की समस्या से जूझ रहा प्रदेश मरीजों की तादात में लगातार इजाफा
इसके बाद मुख्यमंत्री ने गर्भ ग्रह में भगवान श्री महाकालेश्वर का पंचामृत पूजन और अभिषेक किया…इस दौरान नंदी हॉल में अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे…पूजन के बाद मंदिर के पुजारी और पुरोहितों के जरिए अनुष्ठान प्रारंभ किया गया…महारुद्र अनुष्ठान के दौरान 1331 रूद्र पाठ किए जायेंगे…महारुद्र अनुष्ठान प्रदेश में अच्छी बारिश की कामना के साथ कराया जा रहा है…अनुष्ठान में मंदिर के करीब 66 पुजारी-पुरोहित बैठकर एक साथ महारुद्र का पाठ कर रहे हैं…