खुरई मामले को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे का ट्वीट

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे जैसे करीब आरहा है वैसे वैसे बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे के ऊपर हमलावर है। बीजेपी जहां एक तरफ कांग्रेस के नीतियों को हमलावर है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस शिवराज सरकार को कमीशन वाली सरकार बता रही है।

इसी बीच अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी सरकार पर ट्वीट के जरिये निशाना साधा हैं। सागर में संत रविदास मंदिर बनवाने का ढोंग रचने वाले प्रधानमंत्री जी मध्य प्रदेश में लगातार होते दलित व आदिवासी उत्पीड़न एवं अन्याय पर चूँ तक नहीं करते। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री केवल कैमरे के सामने वंचितों के पैर धो कर अपना गुनाह छुपाने की कोशिश करते हैं,पर भाजपा ने मध्य प्रदेश को दलित अत्याचार का प्रयोगशाला बना रखा है।भाजपा शासित मध्य प्रदेश में दलितों के ख़िलाफ़ अपराधों का रेट सबसे ज़्यादा है, राष्ट्रीय औसत से भी तीन गुना है।

ALSO READ Pali Rajasthan : बीजेपी विधायक की प्रेस कांफ्रेंस, प्रदेश सरकार बांट रही रेवड़ियां

मोदी जी,इस बार मध्य प्रदेश की जनता भाजपा के झाँसे में नहीं आने वाली है, समाज के वंचित व शोषित वर्ग को तड़पाने-तरसाने का जवाब आपको कुछ महीने बाद मिल जाएगा। भाजपा की विदाई निश्चित है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *