गर्मी की शुरुआत होते ही यूपी के बुंदेलखंड में पानी की किल्लत से लोगों का सामना होने लगा है, बांदा में पानी की किल्लत से परेशान सैकड़ों की तादाद में पुरुष और महिला शहरियों ने आज खाली बर्तन लेकर तहसील में प्रदर्शन किया, पानी के खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन करते लोगों ने सड़क में जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ALSO READ पाकिस्तान आर्मी ने इमरान खान को दिया बड़ा झटका

तकरीबन 1 घंटे तक प्रदर्शनकारी सड़क पर डटे रहे और अधिकारियों के आश्वासन के बाद उन्होंने अपना प्रदर्शन खत्म किया है।आपको बता दें कि बुंदेलखंड को जल संकट से निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर घर लल, हर घर जल’ के प्रोजेक्ट को युद्धस्तर से पूरा किया जा रहा है लेकिन बांदा मुख्यालय में ही जल संस्थान की सेवाएं गर्मी की शुरुआत में ही धड़ाम होती दिख रही हैं। बांदा मुख्यालय के गायत्री नगर मोहल्ले में पिछले कई महीने से पानी की किल्लत है, जल निगम और जल संस्थान की बिछाई गई पाइप लाइन यहां नाकारा साबित होने लगी है और पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने आज तहसील में पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया है।

सैकड़ों की तादाद में आदमी औरतें और बच्चे खाली बाल्टिया लेकर तहसील पहुंचे और वहां प्रदर्शन करते हुए सड़क पर ही जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने यहां तकरीबन 1 घंटे जमकर नारेबाजी की, प्रदर्शनकारियों का कहना था कि गायत्री नगर मोहल्ले में पिछले 1 महीने से बाशिंदे एक एक बूंद पानी को तरस रहे हैं जल संस्थान के नल सूखे पड़े हैं और पानी की सप्लाई यहां बाधित है और मोहल्ले वालों की सुनने वाला कोई नहीं है इसलिए वह मुख्यालय तहसील में पहुंचकर प्रदर्शन करने पर मजबूर हुए हैं।

तकरीबन 1 घंटे के बाद नायब तहसीलदार और इंस्पेक्टर कोतवाली ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया और उनकी समस्या के निराकरण करवाने के लिए आश्वासन देकर किसी तरह प्रदर्शन और जाम को खत्म कराया।