झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

बेमेतरा-संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर में कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने आज गुरुवार 25 मई को सवेरे 11 बजे अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर दो मिनट का मौन धारण कर बस्तर अंचल के 25 मई 2013 को झीरम घाटी नक्सल हमले में शहीद हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवानों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने एवं छत्तीसगढ़ राज्य को पुनः शान्ति का टापू बनाने हेतु शपथ लिए।

ALSO READ-मुख्यमंत्री योगी ने किया “समर्थ – 2023” कार्यक्रम का शुभारंभ

इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, नवनियुक्त अपर कलेक्टर छन्नू लाल मारकण्डे, डिप्टी कलेक्टर धनराज मरकाम, भूपेन्द्र जोशी, आर.के. सोनकर, हीरा गवर्ना, पिंकी मनहर सहित जिला कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। झीरम घाटी श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर बेमेतरा जिले के विकासखण्डों, तहसील स्तर के कार्यालयों में भी शासकीय सेवको ने नक्सलवाद एवं हिंसा के विरुद्ध लड़ने एवं छत्तीसगढ़ राज्य को पुनः शान्ति का टापू बनाने की शपथ ली।
REPORT BY-संजू जैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *