जौनपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी युवती को शादी का झांसा देकर युवक व उसके साथी द्वारा दुष्कर्म करने का आरोप युवती द्वारा लगाया गया है। पीड़ित युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के पास कंप्यूटर कोर्स करने जाती है।

जहा पदुमपुर निवासी एक युवक से उसका प्रेम हो गया था। युवक ने प्रेम के जाल में फसाकर शादी करने की बात कही थी। जिसपर युवती राजी हो गई। बीते 20 अप्रैल को उक्त युवक अपने एक साथी के साथ स्कार्पियो वाहन लेकर आया और उसे एक सुनसान स्थान पर ले गया। जहां दोनों युवकों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया, समाज व लोकलाज के डर से वह चुप रही परंतु उसको अपनी पीड़ा सहन न हुई तो वह पुलिस अधीक्षक से मिलकर लिखित शिकायत कर सख्त कार्यवाही की मांग की है.वहीं इस पूरे मामले पर जौनपुर की पुलिस का कहना है कि पूरे मामलें की छानबीन की जा रही है और जो आरोपी होगा उसके खिलाफ शख्त कारवाही की जायेगी