टीकमगढ़ से 4 किमी दूर सिद्धपुरा गांव के पास सड़क किनारे पड़े टमाटरों को लूटने के लिए होड़ मच गई.
लोग बोरियों और थैलों में भर भरकर टमाटर घर ले गए.दरअसल, 3 दिन पहले टीकमगढ़ जतारा रोड पर टमाटर से भरा एक पिकअप वाहन चोरी हो गया था.टमाटर व्यापारी ने मामले की शिकायत मजना पुलिस चौकी में दर्ज कराई थी . पिछले 3 दिनों से पुलिस टमाटर से भरे पिकअप वाहन का पता लगाने में जुटी थी.इस बीच जब खबर फैली ,तो देखते ही देखते आसपास से लोगों की भीड़ लग गई.