हरियाली तीज पर वृन्दावन और बरसाना में कड़ी सुरक्षा,पांच SP, 16 DSP, 48 इंस्पेक्टर, समेत भारी पुलिसबल तैनात

ALSO READ: Gadar 2 ने चटाई ‘पठान’ और ‘सुल्तान’ को धूल, 300 करोड़ का आकड़ा करेगी पार

तीज का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में हरियाली तीज के मौके पर मथुरा के वृन्दावन और बरसाना में कई श्रद्धालयू पहुंचेंगे।

उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए जिला प्रशासन ने कई इंतजाम किए हैं.इस मौके पर मथुरा के जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि, बरसाना और वृन्दावन को तीन जोन और 12 सेक्टरों में बाटा गया है.साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ और वाहनों को कंट्रोल करने के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को तैनात किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि सेक्टर स्तर पर उप जिलाधिकारियों और डिप्टी कलेक्टरों को तैनात किया जा रहा है और हर एक जोन की जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी स्तर के अधिकारी को दी गई है.डीएम ने कहा कि 19 अगस्त यानी शनिवार को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाएगा. इस मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु वृन्दावन के ठा. बांकेबिहारी जैसे कई मंदिरों और बरसाना में प्रवेश करेंगे और श्री राधारानी के दर्शन करने पहुंचेंगे. श्रद्धालुओं की भीड़ को कंट्रोल करने और के लिए वृन्दावन जोन में सात सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया की हमने पांच एसपी, 200 सब इंस्पेक्टर, 16 डीएसपी, 48 इंस्पेक्टर, 25 महिला इंस्पेक्टर, 1000 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के अलावा महिलाओ की सुरक्षा के लिए 100 महिला कांस्टेबल, दो कंपनी प्रांतीय सशस्त्र बल और एक कम्पनी फ्लड कंट्रोल के जवान तैनात किए गए हैं. इनके साथ तीन ट्रेफिक इंस्पेक्टर और 25 ट्रेफिक सब इंस्पेक्टर, 90 जवान, 125 होमगार्ड लगाए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *