जनपद ऊधम सिंह नगर में खटीमा स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय जनजाति विद्यालय से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां विद्यालय की छात्राओं ने ड्रेस की नाप लेने आए दर्जियों पर छेड़छाड़, अश्लील शब्दों का प्रयोग व आपत्तिजनक व्यवहार का गंभीर आरोप लगाया है।
ALSO READ सहारनपुर में नाबालिग छात्रा के साथ 5 युवको ने किया गैंगरेप

वहीं विद्यालय के तत्कालीन प्रधानाचार्य व महिला शिक्षक सहित तीन शिक्षकों पर भी इस दौरान लापरवाही का आरोप लगाया गया है। आपको बता दें कि बीते दिनों विद्यालय में ड्रेस नाप लेने के दौरान दर्जियों द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़, अश्लील शब्दों का प्रयोग व आपत्तिजनक व्यवहार का आरोप लगाते हुए छात्राओं ने अभिभावक संघ के अध्यक्ष राजवीर सिंह राणा व अभिभावकों को अवगत कराया था जिस पर उन्होंने तत्कालीन प्रधानाचार्य अशोक आर्या से शिकायत की थी लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद अभिभावकों व छात्राओं का गुस्सा फूट उठा और आक्रोशित सैकड़ों अभिभावकों ने विद्यालय परिसर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा तथा छात्राएं और अभिभावक दोषी दर्जियों व लापरवाही बरतने वाले अध्यापकों की गिरफ्तारी व निलंबन पर अड़ गए। वहीं सूचना पर खटीमा उप जिला अधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट तथा खटीमा विधायक भुवन चंद्र कापड़ी ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाते हुए मामले को शांत करने का प्रयास किया फिर भी अभिभावक एवं छात्राएं विद्यालय का मुख्य गेट बंद कर दोषियों की गिरफ्तारी और दोषी अध्यापकों की निलंबन पर अड़े रहे। वहीं मामले को बढ़ता देख उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट के निर्देश पर अभिभावकों द्वारा आरोपी दर्जियों व शिक्षकों खिलाफ कानूनी कार्रवाई हेतु पुलिस को तहरीर दी गई साथ ही वर्तमान प्रधानाचार्य कैलाश शाक्य द्वारा लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के निलंबन की कार्रवाई हेतु विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया।

वहीं तीन आरोपी दर्जियों व एक महिला सहित तीन शिक्षकों को पूछताछ हेतु पुलिस ने हिरासत में ले लिया तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ। गौरतलब है कि विभाग द्वारा पुरुष दर्जियों को छात्राओं की ड्रेस की नाप लेने हेतु बुलाया गया था जिसमें कोई भी महिला दर्जी मौजूद नहीं थी साथ ही मौके पर मौजूद शिक्षकों ने भी इस पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया, जिस पर विद्यालय प्रशासन पर भी कहीं ना कहीं सवाल खड़ा होता है। वहीं इस मामले में उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने बिष्ट ने बताया कि आरोपी तीन शिक्षकों व तीन दर्जियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच कर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।