बारिश के मौसम में ऑय फ्लू के चपेट में हजारों लोग

बारिश के मौसम में ऑय फ्लू तेज़ी से फ़ैल रहा है…और बच्चो में इससे सबसे ज़्यादा देखा जा रहा है..इससे कंजक्टिवाइटिस भी कहा जाता है.कंजक्टिवाइटिस आंखों की एक बीमारी है

ALSO READ अब टल सकता है इंडिया vs पाकिस्तान का मैच

,कंजक्टिवाइटिस आंखों की एक बीमारी है, जिसे आंख आना,आंखों का गुलाबी होना या पिंक आई भी कहते हैं.इसमें इंफेक्शन होने वाले व्यक्ति की आंखें लाल हो जाती है,आंखों से पानी निकलता रहता है और सूजन हो जाती है. जिस कारण आंखों से साफ नहीं दिखता.अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं या किसी संक्रमित व्यक्ति की चीज़ इस्तेमाल करते है तो आपको यह वायरस हो सकता है. यह वायरस संक्रमित व्यक्ति की आंखों से निकलने वाले आंसुओं के संपर्क में आने से भी बढ़ सकता है. इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति के खांसी के दौरान छींकने से भी संक्रमण फैल सकता है इसका बचाव करने के कुछ तरीके है जैसे की थोड़े-थोड़े समय पर अपने हाथों की सफाई करें, साथ ही आंखों को बार-बार न छुएं.

हमेशा अपने आसपास सफाई रखें.अपनी आंखों को समय-समय पर धोएं.अगर बाहर जाना ज्यादा जरूरी है तो काला चश्मा पहन कर जाएं.पीड़ित व्यक्ति से आई कांटेक्ट बनाने से बचें.संक्रमित व्यक्त के बेड, तौलिया या कपड़े इस्तेमाल न करें.इस बिमारी से बच्चे तेज़ी से संक्रमित हो रहे है तो अगर आपके घर में कोई बच्चा है तो उसका बेहद धयान रखे

REPORT BY

DIVYA MADHWANI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *