खबर है जनपद लखीमपुर खीरी से ,जहां पर निघासन कोतवाली क्षेत्र के गोते बाज पुरवा मजरा गदियाना में भतीजे सज्जन अली ने अपने सगे ताऊ मुकीम पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया हैं।
ALSO READ बलिया में गर्मी से हुई मौत की संख्या पहुची 100 के पार ,योगी सरकार की चिंता बढ़ी

हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। क्षेत्राधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि सज्जन अली खेत की मेड़ में लगा सेमल का पेड़ काट रहा था,तभी मौके पर पहुंचे सज्जन अली के ताऊ मुकीम अली ने भतीजे सज्जन अली को पेड़ काटने से मना किया। मना करने के बाद मुकीम और सज्जन में विवाद होने लगा। बढ़ते विवाद में सज्जन ने अपने ताऊ पर बगौडी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की सूचना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई ,आरोपी भतीजा घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है और आरोपी की तलाश में जुटी है।