आपने लोगों को लौठरी जीतकर करोड़पती बनते तो सुना होगा..लेकिन आज हम आपको एक एसे शख्स के बारे में बताएंगे, जिसने टमाटर की खेती से करोड़ो रूपए कमाए.
ALSO READ सपा ने चली बड़ी चाल ,अभिषेक बच्चन को इस सीट से लड़ाने जा रही है चुनाव

यह महाराष्ट्र का एक ऐसा किसान है जो दिन रात टमाटर उगाकर और उसे बेचकर आज करोड़पति बन गया…किसान की यह कहानी महाराष्ट्र के पाचघर में स्थित छो़टे से गांव जुन्नर की है…जून्नर गांव को ग्रीन बेल्ट के रूप में जाना जाता है…जुन्नर में काली मिट्टी वाली जमीन है… और वहा पानी पूरे साल भर रहता है… जिससे प्याज और टमाटर की खेती संभव हो जाती है…टमाटर के भाव बढ़ने के दौरान कुछ किसाने ने यहा टमाटर उगाए…जिसने उनकी किस्मत बदल दी…उनमें से ही एक है भागोजी गायकर…गायकर ने अपनी 12 एकड़ की ज़मीन पर 3 महिने टमाटर की खेती की और आज बही जमीन सोना उगल रही है…उन्होंने पिछले महीने से अभी तक 13 हजार टमाटर कैरट की बिक्री से सवा करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है….

कारण तो आप जानते ही है कि देश भर में टमाटर के भाव आसमान छू रहे है..पैट्रोस से भी ज्यादा महंगे टमाटर हो चुके है…एसे में किसान की पिछले तीन महीनों की मेहनत अच्छे बाजार के साथ रंग लाई है….बता दे कि गायकर एसे अकेले किसान नही है …गायकर जैसे तालुक में 10 से 12 किसान हैं जो कि टमाटर बेचकर करोड़पति बन गए हैं… आपको बता दें की कुछ सालों पहले इन्ही किसानों ने टमाटर रोड पर फ़ेक कर विरोध प्रदर्शन किया था और आज यही टमाटर किसानों के नुक़सान की भरपायी कर रहे है
REPORT BY
DIVYA MADHWANI