बुरे हो सकते हैं हालात वर्ल्ड बैंक ने कही बड़ी बात

वर्ल्ड बैंक ने एक चिंताजनक रिपोर्ट पेश की है रिपोर्ट में विकसित देशों का विकास कम रहने की आशंका जताई जा रही है अमेरिका और यूरोप के बैंकिंग सेक्टर में संकट के चलते मार्केट पहले से ही डाउन नजर आ रही है……

ALSO READ- यूपी निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर यूपी निकाय चुनाव को लेकर SC की हरी झंडी

ग्लोबल इकोनामी मंदी के बादल मंडरा रहे हैं ,,,, वर्ल्ड बैंक ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ग्लोबल इकोनामी की रफ्तार साल 2030 तक 3 दशक में सबसे लो रह सकती है उन्होंने कहा कि लेबर सप्लाई प्रोडक्टिविटी को बढ़ावा देने निवेश बढ़ाने और सर्विस सेक्टर की क्षमताओं को बेहतर तरीके से उपयोग में लाना होगा…… रिपोर्ट में कोविड-19 और रूस यूक्रेन के बाद संभावित आउटपुट ग्रोथ का मूल्यांकन किया गया हैं…..

बैंक में अपनी रिपोर्ट ने कहा कि पिछले 3 दशकों में विकास और समृद्धि को इंपॉर्टेंट देने वाली सभी आर्थिक पोटेंशियल ग्रोथ कमजोर हो गई है इसी वजह से 2022 से 2030 के बीच (GDP) ग्लोबल पोटेंशियल ग्रोथ में कमी आने की आशंका है…….. विकसित देशों के बाकी समय में एनुअल ग्रोथ 4% रह सकती है

वर्ल्ड बैंक ने कहां की जिस मंदी का हम जिक्र कर रहे हैं और तेज हो सकती है यदि एक और वैश्विक वित्तीय संकट उभरता है
बैंकिंग स्टॉक पर दबाव दिखाई दे रहे हैं और अमेरिका के दो बैंकों पर भी ताला लग चुका है कई दूसरे बैंकों पर भी इसका संकट मंडरा रहा है…….

कयास लगाए जा रहे हैं कि सिलीकान वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के डूबने के बाद अमेरिका संकट की चपेट में आ गई है और कई और बैंक बंद हो सकते हैं वहीं यूरोप का क्रेडिट सुईस बैंक बुरी तरीके से फंस कर बिक गया……. वहीं अब इसका अधिग्रहण स्विजरलैंड करेगा उसका नाम बदलकर यूनियन बैंक ऑफ स्विजरलैंड करेगा वहीं डूब चुके सिलीकान वैली बैंक को संकट से बचाने के लिए फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने सहमति जताई है फेडरल डिपाजिट इंश्योरेंस कारपोरेशन का कहना है कि उत्तरी कैरोलिना इससे फर्स्ट सिटीजन बैंक इसको खरीदने की इच्छा जताई है…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *