मथुरा के थाना छाता इलाके में आज गुलाल लगाने को लेकर अचानक हुई गोलीबारी के एक युवक की मौत हो गई है । वहीं कुछ लोग घायल हुए है जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस के मृतक के शव को कब्जे में लेकर पूरी घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
ALSO READ Jalaun : पुलिस संरक्षण में बार बालाओं का डांस, नौटंकी के नाम पर कराया गया अश्लील डांस

आपको बता दें की होली के मौक़े पर छाता इलाके के बहरावली गांव में खूनी होली बनकर सामने आई , जहां पर गांव का बीस वर्षीय होरीलाल अपने परिवार को गुलाल लगाने जा रहा था ,तभी गांव के ही आधा दर्जन के लगभग लोगों ने मौका पाकर उसमें गोली मार दी । गोली लगने से होरी लाल की मौके पर ही मौत हो गई । झगड़े में कई लोगों की हालत काफी गंभीर है ,जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया है ।

जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है ।जबकि हत्यारे फरार बताए गए है ।और मृतक के परिजनों द्वारा हत्यारों को गिरफ्तारी के लिए थाने का घेराव कर जल्द गिरफ्तारी की मांग के साथ ही हत्यारों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की है ।