चौकी इंचार्ज ने निभाया महिला कांस्टेबल का कर्तव्य महिला के घर में घुसकर महिला पर बरसाए लात घुसे और थप्पड़। पूरा मामला थाना नागल क्षेत्र की चौकी गांगनौली के ग्राम पहाड़पुर का है .
ALSO READ Lahar : धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, मटकी फोड़ प्रतियोगिता

पीड़ित महिला ने चौकी इंचार्ज नरेंद्र भड़ाना पर मारपीट का आरोप लगाते हुए दर्जनों गांव के लोगों के साथ न्याय के लिए सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया। पीड़िता महिला ने बताया कि घर के सामने विपक्ष के लोगों ने अपना टेंपो कई दिन से खड़ा कर रखा है। गांव में लगातार चोरी का सिलसिला चोरों के द्वारा जारी है पीड़ित महिला ने विपक्ष को घर के मकान के सामने से टेंपो हटाने के लिए कहा लेकिन विपक्ष ने अपनी मनमानी करते हुए वहां से वहां से टेंपो नहीं हटाया एक-दो दिन के बाद अज्ञात बच्चों के द्वारा टेंपो का सीसा तोड़ दिया गया। विपक्ष के द्वारा महिला के बच्चे पर शीशा तोड़ने का आरोप लगाते हुए महिला के पति के खिलाफ चौकी पर तहरीर दी। गांगुली चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज नरेंद्र भड़ाना ने रात्रि 11:30 बजे पीड़ित महिला के घर चोरों की तरह दबिश दी। चौकी इंचार्ज नरेंद्र भड़ाना ने महिला के मकान का दरवाजा खटखटाया महिला ने कहा कि मेरे पति घर पर नहीं है लेकिन चौकी इंचार्ज नरेंद्र भड़ाना ने जबरन महिला का दरवाजा खुलवाया और अंदर घर में घुसकर महिला के मकान में तोड़फोड़ की और महिला को लात घुसो से मारपीट करते हुए थप्पड़ बरसाए।

जब गांव वालों ने इसका विरोध किया गांव वालों को भी धमकाया। पीड़ित महिला ने पूरे मामले को सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा के सामने रखा और चौकी इंचार्ज नरेंद्र भड़ाना के खिलाफ बदसलूकी मारपीट और अभद्र व्यवहार के चलते न्याय के लिए गुहार लगाई। देखना यह होगा कि उच्च अधिकारियों के संज्ञान में मामले के बाद चौकी इंचार्ज के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाती है या नहीं?