ख़बर उन्नाव से है जहा माखी थाना क्षेत्र के बिंकीपुर गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आप को बता दे कि घर की छत पर सोने जा रही महिला को अचानक सांप ने कांट लिया।
AlSO READ Gorakhpur : टिफिन सहभोज का आयोजन, सीएम योगी भी सहभोज में शामिल
जिसके बाद उसके पति ने काटने वाले सांप को पकड़ के उसको डब्बे में बंद कर के सफीपुर सीएचसी लेकर पहुंच गया जहा डॉक्टरों ने सांप देखा तो हैरान रह गए। आस पास के मरीज़ो ने हड़कंप मच गया। डॉक्टर ने महिला को देखा और बेहतर उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहा पति अपनी पत्नी और डब्बे में बंद सांप को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा,तो सांप देख जिला अस्पताल के मरीज़ो में हड़कंप मच गया। पति ने सांप को डॉक्टर को दिखाया जिसके बाद डॉक्टर ने महिला का इलाज शुरू कर दिया है। डॉक्टर का कहना है कि अक्सर सांप काटने वाले केस में मरीज़ अपने साथ सांप लेकर आते है कि डॉक्टर को दिखा सके कि किस सांप ने काटा है।