पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव में एक महिला ने अपने 55 वर्षीय पति रामपाल की निर्मम हत्या कर दी।जिसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए कुल्हाड़ी से काटकर शव के टुकड़े बोरे में भरकर नहर में फेंक दिए।
ALSO READ स्वतंत्र देव सिंह ने मुरादाबाद में बोला कुछ ऐसा हो गया बवाल

बीती 26 जुलाई को मृतक के बेटे ने अपने पिता की हत्या की आशंका जताते हुए गुमशुदगी गजरौला थाना क्षेत्र में दर्ज कराई।वहीं पुलिस को मामला संदिग्ध लगने पर मृतक की पत्नी से जब पूछताछ की तो महिला ने अपना जुर्म कबूलकर सारी घटना कह सुनाई। जिसके आधार पर पुलिस ने नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया पानी का बहाव तेज होने के कारण दियुरिया कला थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव के समीप शव के टुकड़ों से भरे बोरे को पुलिस ने ढूंढ कर कब्जे में ले लिया। पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि महिला अपने पति से प्रताड़ित थी। रात को सोते समय महिला ने अपने पति की हत्या कर दी और बाद में शव को कुल्हाड़ी से काटकर बोरे में भरकर नहर में फेंक दिया था। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। विवेचना की जा रही है। आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।