फिल्म कराची टू नोएडा का थीम सांग ऑउट

also read कौन होगा इंडिया गठबंधन का पीएम उम्मीदवार

Seema Haidar की लव स्टोरी पर बन रही फिल्म कराची टू नोएडा का थीम सॉन्ग ऑउट  जानिये कौन हैं एक्ट्रेस - film based on seema haidar sachin meena love  story karachi to

पाकिस्तान से इंडिया पहुंचीं सीमा हैदर आज जाना माना नाम बन चुकी हैं। 22 साल के सचिन के लिए सरहद पार आने की उनकी कहानी किसी को असली लगी तो किसी को नकली। बहरहाल सीमा हैदर के दिल में सचिन के लिए प्यार की पंखुड़ियां कैसे फूटीं इसे फिल्म कराची टू नोएडा में दिखाया जाएगा। फिल्म का थीम सॉन्ग आउट हो चुका है। अपने प्यार के लिए पाकिस्तान से इंडिया आईं सीमा हैदर अब पूरे देश में अलग नाम बन चुकी हैं।बहरहाल, सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पूरी दुनिया को दिखाने की बात कही गई थी और कही न कही अब यह सच होते नजर आ रही है। 30 साल की सीमा हैदर 22 साल के सचिन के प्यार की खातिर सरहद पार चली आई थीं। यह सारी चीजें ‘कराची टू नोएडा’ नाम की फिल्म में दिखाया जाएगा, जिसका थीम सॉन्ग रिलीज़ हो चुका है।

कराची टू नोएडा' में मॉडल फरहीन फलक निभाएंगी सीमा हैदर का रोल, इस फिल्म में  आ चुकी हैं नजर - Who is model Farheen Falak who will play the role of Seema

‘कराची टू नोएडा’ फिल्म का थीम सॉन्ग है ‘चल पड़े हम’। गाने को प्रीति सरोज ने आवाज दी है। फिल्म में फरहीन फलक, सीमा हैदर के रोल में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘चल पड़े हम’ को 500 से ज्यादा म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया गया है। प्रोड्यूसर अमित जानी ने बताया कि इस फिल्म के लिए ऑडिशन देने 50 से अधिक एक्टर, एक्ट्रेस और मॉडल आए थे। एक्स (ट्विटर) पर वीडियो शेयर किया गया है। रोल के लिए उन्हें फरहीन फलक सबसे परफेक्ट लगीं। पोस्ट के मुताबिक, थीम सॉन्ग को दिल्ली के संस्कार भारतीय ऑडिटोरियम में लॉन्च किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 अगस्त को अमित जानी मुंबई में पोस्टर लॉन्च कर सकते हैं। पाकिस्तान के सिंध की रहने वालीं सीमा हैदर पहले से शादीशुदा हैं। सचिन मीणा के साथ उनकी लव स्टोरी तब चर्चा में आईं, जब उनसे मिलने और उनके साथ घर बसाने के लिए सीमा अपने चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान की सीमा लांघ गईं। वह नेपाल के रास्ते बस से इंडिया पहुंचीं और यहां आकर ग्रेटर नोएडा के सचिन से मुलाकात की। इनकी प्रेम कहानी का खुलासा होने के बाद कई तरह की खबरें सामने आईं। बहरहाल, आपको बता दे की सीमा और सचिन की लव स्टोरी को पर्दे पर दिखाए जाने की तैयारी तेज हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *