शिक्षक ने छात्रों से पूछा क्या भारत बनेगा हिंदू राष्ट्र ,हिंदू राष्ट्र पर हामी भरने वाले छात्रों की बेरहमी से पिटाई

सिवनी जिले के लखनादौन थाना अंतर्गत गणेशगंज इलाके में शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल के शिक्षक इंद्रजीत डेहरिया पर स्कूल के ग्यारहवीं क्लास के छात्रों ने गंभीर आरोप लगाए हैं…

ALSO READ महिला ने अपने पहले आशिक से कराई अपने दूसरे आशिक की हत्या

छात्रों का आरोप है कि 2 दिनों पहले स्कूल के शिक्षक ने क्लास में सवाल पूछा कि क्या भारत को हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए जिन छात्रों ने सवाल पर हामी भरी शिक्षकों ने उन्हें जमकर पीटा साथ ही जूता मारने की भी धमकी दी…वही एक छात्र के द्वारा जय श्री राम का नारा लगाया गया शिक्षक ने उस पर भी आपत्ति जाहिर की…. वहीं छात्रों ने बताया कि शिक्षक ने यही भी कहा कि वह हिंदू राष्ट्र नहीं चाहते ना बनने देंगे…ऐसा छात्रों का आरोप है वही आज इस मुद्दे पर स्थानीय लोगों के द्वारा स्कूल प्रांगण का घेराव किया गया… जहां लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए साथ ही हनुमान चालीसा पाठ का भी आयोजन किया गया…

वहीं इस बारे में जब तहसीलदार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एक ज्ञापन दिया गया है इसकी जांच की जाएगी जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी वही स्कूल की प्रभारी प्राचार्य का कहना है कि बच्चे झूठ बोल रहे हैं बच्चों ने शिक्षकों को गाली दी थी जिसके चलते शिक्षक ने बच्चों की पिटाई की.. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *