बेटे ने पिता का कत्ल कर बोरे में ठूसकर छुपाई लाश,संपत्ति के लिए हैवान बना शराबी बेटा,

अलीगढ़: थाना अतरौली क्षेत्र के गांव नगला हरजी में एक शराबी बेटे द्वारा अपने पिता के साथ की गई दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां संपत्ति के लालच में हैवान बने 35 वर्षीय शराबी बेटे ने अपने ही पिता का बेरहमी के साथ कत्ल करते हुए उसकी लाश को बोरे के अंदर बेरहमी के साथ ठूसकर बंद करते हुए छुपा दिया।

ALSO READ Delhi : MCD की बैठक से पहले बड़ा खेला

शराब के नशे में धुत शराबी बेटे द्वारा पिता का कत्ल किए जाने के बाद मौके से फरार हो गया। शराबी बेटे द्वारा पिता का कत्ल किए जाने की सूचना मिलते ही बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बोरे के अंदर कत्ल कर छुपाई गई पिता की लाश को बरामद करते हुए बमुश्किल बंद बोरे से बाहर निकाला। इस दौरान शराबी बेटे द्वारा पिता का कत्ल किए जाने के खबर मोहल्ले में फैलते ही बड़ी तादाद में लोगों का हुजूम बोरे के अंदर छुपाई लाश को देखने के लिए इकट्ठा हो गया। जिसके बाद पुलिस ने बोरे के अंदर बेदर्दी के साथ ठूसकर छुपाई गई लाश को अपने कब्जे में लेकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तो वही मौके पर मौजूद पुलिस वारदात को अंजाम देकर फरार हुए कातिल शराबी बेटे की तलाश करते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के तहसील अतरौली क्षेत्र के गांव नगला हरजी में एक 35 वर्षीय शराबी बेटे जगदीश ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम देते हुए अपने ही 65 वर्षीय बाप डोरीलाल की संपत्ति के लालच में सरेआम हत्या करते हुए उसको मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद शराबी बेटे के द्वारा बाप का निर्ममता पूर्वक कत्ल करते हुए उसकी लाश को घर में मौजूद एक बोरे के अंदर बुरी तरह से ठूसकर बंद करते हुए छुपा दिया,ओर बाप का कत्ल करने के बाद हत्यारा शराबी बेटा अपने पिता को हमेशा के लिए मौत की नींद सुलाते हुए दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय शराबी बेटा जगदीश शराब का आदी था और पिता से आए दिन शराब पीकर संपत्ति में हिस्सा मांगता था। जमीन में हिस्सा बंटवारे को लेकर आए दिन शराबी बेटे जगदीश और उसके 65 वर्षीय पिता डोरीलाल में झगड़ा फसाद रहता था।

जिसके चलते शराबी बेटे के आतंक से परेशान होकर उसका पिता डोरीलाल अपनी चारों शादीशुदा बेटियों के यहां रहने लगा। बताया जा रहा है कि डोरीलाल अपनी बेटियों के घर से गुरुवार को अपने गांव नगला हरजी पहुंचा था।जहां बुजुर्ग पिता के गांव पहुंचने की भनक शराब के नशे में धुत उसके शराबी बेटे जगदीश को लग गई। पिता के गांव पहुंचने की खबर मिलते ही शराबी बेटा अपने घर पहुंचा और पित्ताशय संपत्ति में हिस्सा मांगने लगा। इसी बात को लेकर दोनों बाप बेटों में कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। जिस पर उसके पिता ने अपने शराबी बेटे को संपत्ति में हिस्सा देने से साफ इनकार कर दिया। संपत्ति में हिस्सा देने से इनकार किए जाने के बाद शराब के नशे में धुत बेटे को नागवार गुजर गई और उसने अपने पिता डोरी लाल का कत्ल करते हुए उसकी निर्मम हत्या कर दी। पिता की हत्या करने के बाद कातिल बेटे ने उसकी लाश को बोरे के अंदर बंद करते हुए छुपा दिया ओर पिता का सरेआम कत्ल करने के बाद आरोपी बेटा वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।

शराबी बेटे जगदीश के द्वारा अपने बाप डोरीलाल का कत्ल किए जाने की सूचना मिलते ही कोतवाली अतरौली थानाअध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बोरे के अंदर बंद लाश को बरामद करते हुए डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मौके से फरार हुए कातिल बेटे की तलाश करते हुए पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर तफ्तीश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *