उत्तर प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव के बीच दूसरे दलों के नेताओं का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में दूसरे चरण के चुनाव से पहले लखनऊ में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में आज काफी संख्या में दूसरे दलों से आए नेताओं ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी में बीजेपी की दामन थाम लिया।
ALSO READ-बीजेपी नेता जयभान का बयान, बजरंग दल पवित्र संगठन
बड़ौत से बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अंकित शर्मा, आरएलडी की आगरा की पूर्व जिलाध्यक्ष कुसुम चाहर, बसपा के मेरठ मंडल के पूर्व कॉर्डिनेटर गोविंद भाटी, सपा लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अनूप बारी और लखनऊ बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनुज यादव समेत विपक्षी दलों के कई नेता बीजेपी में शामिल हुए।