मुद्दा तो है : दंगो से डराते नाथ, कमलनाथ का बीजेपी पर आरोप !

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासत सांप्रदायिक रंग में रंगती दिखाई दे रही है… मुस्लिम वोट बैंक को विभाजन से बचाने के लिए कांग्रेस तरह-तरह के हथकंडे अपनाती रही है.

ALSO READ Narmadapuram : बाघ के मुंह से छूटा शिकार बाघ की चतुराई काम न आई, बायसन ने दिखाई फुर्ती

पिछले विधानसभा चुनाव के समय कमलनाथ ने मुस्लिम नेताओं से मुलाकात में मुस्लिम समुदाय से 90% मतदान कराने अपील की थी…और अब छिंदवाड़ा में आयोजित एक रोजा इफ्तार पार्टी में कमलनाथ.. बीजेपी पर दंगे-फसाद करवाने का आरोप मुस्लिम वर्ग को साधने की कोशिश करते दिखे… उनका यह वीडियो सामने आते ही बीजेपी हमलावर है… सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के इस बयान पर तीखा हमला किया है। चौहान ने पूछा- कमलनाथ बताएं ..मध्‍यप्रदेश में कहां दंगे हो रहे हैं…यह नाथ की कुटिल राजनीति है, जो डर दिखाकर वोट पाना चाहते हैं..

लेकिन सवाल यह है कि क्‍या कमलनाथ को मुस्लिम वोटों के विभाजित होने का डर सता रहा है, इसलिए उन्‍हें दंगे का डर बताकर एकजुट कर अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं… और उनके इस बयान से कांग्रेस को फायदा होगा या. नुकसान… यह जानने की कोशिश करेंगे… लेकिन पहले देखते हैं यह रिपोर्ट.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *