निजी स्कूलों को टक्कर देने के लिए शिवराज सरकार द्वारा खोले गए सीएम राइज स्कूल का एक मामला सामने आने के बाद सियासी बवाल मचा हुआ है… भोपाल के जहांगीराबाद स्थित सीएम राइज स्कूल की क्लास में एक शिक्षिका नमाज पढ़ते हुए कैमरे में कैद हो गई.
ALSO READ Ayodhya : अयोध्या में खेली गई सौहार्द होली, हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल

आरोप है कि यहां पर पदस्थ दो शिक्षिकाएं…बच्चों को क्लास से बाहर निकालकर नमाज पढ़ती हैं.. सोशल मीडिया पर यह वीडिया वायरल होते ही… विवाद शुरू हो गया है… हिंदू संगठन इसके विरोध में उतर आए और स्कूल में हनुमान चालीसा पढ़ने की धमकी दे रहे हैं…उधर विवाद बढ़ने पर संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी…लेकिन कांग्रेस इसे धार्मिक स्वतंत्रता का मामला बताते हुए सरकार पर एक वर्ग को टारगेट करने का आरोप लगा रही है.
लेकिन सवाल यह है कि क्या धार्मिक स्वतंत्रता के नाम पर स्कूल में धार्मिक क्रियाकलापों की अनुमति दी जानी चाहिए… और क्या इस मुद्दे को तूल देकर बीजेपी चुनावी फायदा उठाना चाहती है..