कांग्रेस के रायपुर में हो रहे अधिवेशन में राहुल गांधी की लाइन को आगे बढ़ाने का काम हुआ…पहले दिन अधिवेशन में हुए चिंतन और राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के भाषण में वही.. सब पुरानी बातें थी.
ALSO READ स्पॉट लाइट : ‘जनगणना’ पर जंग

जो राहुल गांधी बार-बार दोहराते रहे हैं… खरगे ने भी दोहराया- संविधान और लोकतंत्र खतरे में है… संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है.. लेकिन पार्टी का एक और कदम अगली रणनीति का संकेत दे रहा है.. कांग्रेस..सभी वर्गों को साधने के लिए पार्टी के संविधान में एक और बड़ा बदलाव करने जा रही है…इस पर सियासत भी शुरू हो गई है.. बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा- कांग्रेस को देश के संविधान की नहीं खुद की हालत पर चिंता करने की सलाह देते हुए कहा देश का संविधान सही हाथों में है…
लेकिन सवाल यह है कि क्या ..कांग्रेस का यह आधिवेशन उसके लिए मील का पत्थर साबित होगा… और क्या पूरे विपक्ष को अपने छाते के नीचे लाने के लिए कोई ठोस रणनीति बन पाएगी.. यह जानने की कोशिश करेंगे लेकिन पहले देखिए यह रिपोर्ट