मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी अक्सर अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं.इस बार उन्होंने अर्जुन राग छेड़ा तो सरकार ने ऐलान कर दिया कि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की प्रतिमा का अनावरण सात मार्च को होगा.
ALSO READ कमलनाथ पर फिर गरजे सीएम शिवराज
लेकिन नारायण के इस अर्जुन प्रेम की सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है.. क्योंकि यह वही नारायण त्रिपाठी हैं, जिन्होंने पाला बदलकर अर्जुन सिंह के सुपुत्र अजय सिंह राहुल भैया को लोकसाभ चुनाव में हराने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी… राहुल भैया से उनकी अदावत जगजाहिर है,और इसी वजह से उनकी कांग्रेस में दोबारा एंट्री नहीं पाई थी.लेकिन अलग विंध्य प्रदेश की मांग के बाद अब नारायण का यह नया राग.. क्या.. किसी नई सियासी राह का संदेश दे रहा है, और बार-बार अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करने के बाद भी बीजेपी उन पर कार्रवाई क्यों नहीं कर पा रही है. यह जानने की कोशिश करेंगे लेकिन पहले देखिए यह रिपोर्ट.