मुद्दा तो है : दिग्विजय के निशाने पर कौन ?

पीसीसी चीफ कमलनाथ लगातार प्रदेश संगठन को मजबूत करने में लगे हैं…. ताकि भाजपा संगठन से मुकाबला कर सकें… और वे कई मौकों पर कह भी चुके हैं कि हमारा मुकाबला भाजपा के संगठन से है.

ALSO READ Hapur : कचहरी परिसर में संदिग्ध युवक गिरफ्तार, कचहरी में बुर्का पहनकर घूम रहा था युवक

ऐसे में दो दर्जन विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने के बाद दिग्विजय सिंह कह रहे हैं- हमारा संगठन कमजोर है…इसलिए हम चुनाव में पिछड़ जाते हैं…. इस पर कमलनाथ को सफाई देना पड़ी कि हमारा संगठन नहीं बल्कि बूथ मैनेजमेंट कमजोर है…. इस पर बीजेपी तंज कस रही है- कह रही है- कांग्रेस में सभी कंफ्यूज हैं…लेकिन सवाल यह है कि दिग्विजय सिंह को चुनावी साल में संगठन क्‍यों कमजोर लग रहा है… उनके इस बयान के क्‍या मायने हैं… क्‍या ऐसा कहकर वे कमलनाथ के नेतृत्‍व पर सवाल उठा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *