मुद्दा तो है : ट्विटर वार हदें पार !

बीजेपी-कांग्रेस के बीच कभी बयानों से तो कभी ट्वीट से शब्दों के वाण चल रहे हैं…. शुरूआत दंगों के दाग, कमीशन नाथ और काले कारनामों से हुई जो अब नफरती चिंटू और पनौती तक जा पहुंची है… कांग्रेस लगातार अपने टि्वटर हैंडल से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्‍यमंत्री पर हमलावर है…

ALSO READ-अजय यादव का IAS में चयन तीसरे प्रयास में पाई सफलता

कांग्रेस, वीडी शर्मा के लिए नफरती चिंटू और सीएम के लिए पनौती जैसे शब्दों का उपयोग कर रही है… इस पर बीजेपी प्रवक्‍ता हितेष वाजपेयी ने पलटवार करते हुए कहा- क्‍या कांग्रेस ने सारी गैरत बेंच खाई है…इसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता बोले- जो जिस भाषा में समझता है…उससे उसी भाषा में बात की जाती है…. लेकिन सवाल यह है कि क्‍या राजनीतिक दलों और उनके नेताओं में अब शब्‍दों की मर्यादा नहीं बची है.. और क्‍या इस तरह की भाषा से नेताओं को चुनावी लाभ होता है….इसी को समझने की कोशिश करेंगे लेकिन पहले देखिए यह रिपोर्ट..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *