मध्यप्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति ने उमा भारती और शिवराज का मेल करा दिया है.इस नीति से गदगद उमा भारती ने शिवराज की तारीफों के खूब पुल बांधे.अब तक उनके शराब को लेकर बागी तेवर में अपना फायदा ढूंढ कर उनकी मांगों का समर्थन करती रही कांग्रेस ने अब नई राह पकड़ ली है.
ALSO READबहन का प्रेम प्रसंग भाई को नामंजूर,भाई ने की प्रेमी की हत्या
कांग्रेस नेता अरुण यादव ने इसे चुनावी झुनझुना बता रहे हैं तो कांग्रेस अब शराबबंदी की मांग कर रही है… तो बीजेपी कांग्रेस पर शराब को बढ़ावा देने का आरोप लगा रही है.. कह रही है दिग्विजय सिंह ने ही अहाते चालू करवाए थे…जो अब बंद कर दिए गए हैं… और पूर्ण शराबबंदी की मांग कर रही है.कांग्रेस को छत्तीसगढ़-राजस्थान में शराबबंदी करना चाहिए. लेकिन सवाल यह है क्या कांग्रेस शराब पर कोरी सियासत कर रही है, और क्या इस तरह की नई आबकारी नीति उमा भारती की नाराजगी खत्म करने के लिए लाई गई है.