देवरिया।इंसान अब इंसान ना रहा बल्कि अब वह जल्लाद बन गया है।कुछ इसी तरह का कारनामा मइल थाना अंतर्गत नरसिंहडाढ़ गांव के रहने वाले इंद्रपाल सिंह ने कर दिया जिसने भी यह बात सुनी उसकी जुबान से यही निकला कि ऐसा पति या बेटा भगवान किसी को न दे।
ALSO READ अभिनेत्री काजोल ने खुले मंच से कहा कि अनपढ़ लीडर्स भारत में रूल कर रहे हैं

आप को बता दे की मइल थाने के अंतर्गत ग्राम नरसिंहडाढ़ के रहने वाले इंद्रपाल सिंह ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव को घर के पीछे दफना कर फरार हो गया।जिसकी सूचना गाव वालो ने मृतका के मायके उसके भाई को दी।भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी।आज अभियुक्त इंद्रपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्त की निशानदेही पर घर के पीछे गड्ढे से मृतका की लाश को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही अभियुक्त को जेल भेज दिया