बस कुछ घंटे दूर है ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का ग्रैंड फिनाले, फैंन्स कर रहे बेसबरी से इंतिज़ार

ALSO READ: महिला ने अपने पहले आशिक से कराई अपने दूसरे आशिक की हत्या

बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में 50 दिनों से ज्यादा समय तक रहने के बाद आज शो खत्म हो जाएगा. कुछ ही घंटो में बिग बॉस ओटीटी के विनर की घोषणा हो जाएगी.

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ लाइव स्ट्रीमिंग के आखिरी दिन सिंगर टोनी कक्कड़ ने शो में चार चांद लगाए वही असीस कौर ने लाइव परफॉर्मेंस से सभी का मनोरंजन किया. आपको बता दे कि अभिषेक मल्हान, बेबिका धुर्वे, पूजा भट्ट, एल्विश यादव और मनीषा रानी बिगबास के टाप 5 कंटेसटंट है. इन्ही में से एक बिगबास की ट्रौफी अपने नाम करेगा.वही कुछ दिनों पहले शो के बाहर अभिषेक मलहान के भाई निश्चय मलहान ने फैंस मीट अप आयोजित किया था जिसमें हज़ारों में लोगो की भीड़ शामिल हुई थी. वही बीबी कंटेस्टैंट एलविश यादव के परिवार वालों ने भी फैंस के लिए मीटअप आयोजित किया जिसमें 1 लाख लोगों ने हिस्सा लिया.

बीबी कंटेस्टेंट पलक पुरसवानी जोकि पहले हफ्ते में ही हाउस से नामिनेट हो गई थी वो अभिषेक मलहान को सपोर्ट कर रही है. वही पलक के एक्स बायफ्रेंड और ओटीटी कंटेस्टेंट अविनाश सचदेव एलविश यादव को सपोर्ट कर रहे है.अब देखना ये है कि बिगबास ओटीटी 2 की ट्राफी किसके नाम होगी. आपको क्या लगता है कि कौन बनेगा ओटीटी 2 का विनर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *