एटा कचहरी में महिला का रौद्र रूप,महिला ने अपने ही जेठ की जमकर चप्पलों से की पिटाई,

एटा जनपद मुख्यालय पर आज न्यायलय में तारीख करने आयी एक महिला ने अपने ही सगे जेठ की दिन दहाड़े सबके सामने चप्पल और गालियों की बौछार कर दी। यही नहीं चप्पलों से पिटाई के दौरान ये महिला लगातार अश्लील गालिया भी दें रही थी।वहीं युवक चुपचाप पिट रहा था।

ALSO READ पत्नी का था अवैध संबंध फिर पति ने उठाया ये कदम

महिला शशक्तिकरण का ये नजारा देख कचहरी में आये वादकारी और वकील भी सन्न रह गए। इस दौरान सबसे बड़ी बात ये रही कि किसी ने भी इस पिटते हुए युवक को बचाने की भी कोशिश नहीं की। लोगों ने बताया कि इस महिला ने आज योजना बद्ध तरीके से अपने जेठ की न केवल जमकर चप्पलों से पिटाई की वरन अपने साथ पहले से लायी कैमरा मेन से पिटाई का वीडियो भी बनवाया और इसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

यह पूरा ड्रामा दिन दहाड़े एटा कचहरी पर हुआ। इस दौरान महिला ने दिखाई दिखाते हुए अपने रिश्ते में लगने वाले जेठ को दौड़ा दौड़ा कर चप्पलों से पीटा। महिला ने अपने जेठ को पीटने के दौरान भद्दी भद्फी गलियां भी दी।बताया जाता है कि महिला ने अपने पति की दूसरी शादी करवाने और ज़मीन हड़पने का अपने जेठ पर आरोप लगाया है और उसी के चलते उसने आज अपने जेठ की पिटाई की। इस महिला का नाम लक्ष्मी बताया जा रहा है। महिला एटा जनपद के निधौली कलाक्षेत्र के गांव मढ़ियां भोपतपुर की रहने वाली है।

आज एटा न्यायालय में ये महिला तारीख़ पर आयी थी। उसका कहना था कि उसके जेठ ने उसके पति की दूसरी शादी करवा दी है और आज उसकी ज़मीन भी बिकवाने आया था। इसी कारण से अभी महिला ने अपने जेठ पर चप्पलों की बौछार कर दी । पहले महिला और जेठ के बीच कहा सुनी हुई और उस के बाद महिला ने अपने जेठ की जमकर मारपीट कर दी। अभी तक इस मामले में किसी और से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गयी है।

लोकेशन:-एटा
रिपोर्ट:-साहिल मोहसिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *