रायबरेली के दो किसानों का सपना हुआ पूरा पीएम मोदी ने पंद्रह अगस्त के मौके पर झंडारोहण कार्यक्रम में किया शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमने सामने रूबरू होने का सपना रायबरेली के दो किसानों का पूरा हो गया है। इन दोनों किसानों को पीएम मोदी ने पंद्रह अगस्त के मौके पर झंडारोहण कार्यक्रम में शामिल किया और दिल्ली बुलाया।

ALSO READ शिक्षक ने छात्रों से पूछा क्या भारत बनेगा हिंदू राष्ट्र ,हिंदू राष्ट्र पर हामी भरने वाले छात्रों की बेरहमी से पिटाई

दोनो किसान दिल्ली के लिए कल रवाना भी हो गए थे । दरअसल किसानों की आय दोगुनी करने के मार्ग पर चलकर इन किसानों ने भी पीएम मोदी के सपनों को पंख लगाया है। इन किसानों ने किसान उत्पादन संगठन यानि एफपीओ बनाकर क्षेत्र के लगभग तीन सौ से ज़्यादा किसानों को जोड़ा है। ज़िले के चौंतीस एफपीओ में से घुरूवारा कृषक उत्पादन संगठन के प्रबंधक निदेशक अनुराग मिश्रा और चुरूआ कृषक उत्पादन संगठन के प्रबंध निदेशक अनुराग मिश्रा ज़िले के ऐसे किसान हैं जिन्हें दिल्ली बुलाया गया। वर्ष दो हज़ार इक्कीस में लघु कृषक कृषि व्यापार सहायता संघ यानि एसएफएसी ने देश भर के किसानों से एफपीओ बनाकर छोटे किसानों की आय दोगुनी करने का प्रस्ताव दिया था।

उसी समय इन दोनों किसानों ने भी दस किसानों के समूह के साथ एफपीओ बनाकर काम शुरू किया और अल्प समय में ही इनकी संख्या तीन सौ पार कर गई। इन किसानों ने संगठन का संख्या बल बड़ा करने के साथ ही कृषि उत्पादन में कम पूंजी लगाने और विपणन में अधिक मुनाफा कमाने वाले अपने इनोवेटिव आइडिया से किसानों की आय दोगुनी करने में सहयोग किया तो पीएम मोदी की निगाह इनपर गई और इन्हें झण्डारोहण कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। दोनों किसान पीएम मोदी के इस निमंत्रण को अपना सपना पूरा होना मानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *