ख़बर उन्नाव से है जहां के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित एक मोहल्ले के मकान से धुआं निकलता देख मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे। इसकी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरा खोला।
ALSO READ Rewa : शिक्षक ने की छात्रा की पिटाई, परिजन ने विधायक से की मांग

पुलिस अंदर गई तो युवक का शव जलता हुआ देखा। पुलिस ने शक के आधार पर मकान मालिक समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। दोनों से ही पूछताछ की जा रही है। वही सूचना पर मौके पर युवक के शव को जलता देख पुलिस भी हैरान रह गई। आप को बता दे कि ये पूरा मामला कस्बा बांगरमऊ के मोहल्ला न्यू कटरा का है। यहां के रहने वाले संतोष पुत्र बैजू लाल कनौजिया के मकान से मंगलवार दोपहर करीब दो बजे अचानक धुआं निकलने लगा। इस बात की जानकारी मोहल्ले के लोगों ने मकान मालिक को दी। जिसका उसने कोई जवाब नहीं दिया। जिस पर इसकी सूचना पड़ोसी ने बांगरमऊ थाना पुलिस को दी। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरा खोला तो शव जलता पाया गया। वही युवक के शव को जलता देख पुलिस भी हैरान रह गई। जिसके बाद पुलिस ने मकान मालिक समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। वही शव बुरी तरह जलने से एसपी के निर्देश पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को रवाना किया गया है। घटना स्थल पर पहुंची टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल जलने वाले युवक की अभी तक कोई भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। फिलहाल किन कारणों से शव को जलाया गया और उसकी हत्या क्यों हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

बांगरमऊ सीओ ने इस पूरे प्रकरण को लेकर बताया कि दोपहर को एक सूचना प्राप्त हुई कि एक घर के अंदर से धुआं उठ रहा है। संभवता किसी व्यक्त को मकान के अंदर जला दिया गया है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर गई और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर के पीएम हेतु भेजा गया है। मकान के अंदर से दो अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है। और उनसे पूछताछ की जा रही है। और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।