मंगलवार को यूपीएससी के नतीजे जारी कर दिये गए हैं. यूपीएससी के नतीजों में यूपी पुलिस में तैनात डीएसपी राजकुमार मिश्रा की बेटी स्मृति मिश्रा को भी सफलता मिली है.
ALSO READ श्रीनगर में होने वाले G -20 की बैठक पर क्या कह रहा है पाकिस्तान

स्मृति ने यूपीएससी में देश भर में चौथी रैंक हासिल की है. वह मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हैं. स्मृति इस समय दिल्ली से लॉ की पढ़ाई कर रही हैं. स्मृति की चौथी रैंकिंग आई तो उन्होंने अपने पिता को कॉल करके कहा कि पापा मैं आईएएस बन गई. देश भर में मैं चौथे नंबर पर आई हूं. प्रयागराज के रहने वाले राजकुमार मिश्रा प्रयागराज में भारद्वाज पुरम के रहने वाले हैं. राजकुमार मिश्रा इस समय बरेली में सीओ- सेकेंड के पद पर कार्यरत हैं.

यूपीएससी में चौथी रैंक प्राप्त करने वाली स्मृति मिश्रा ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में उन्होंने बताया है उसने तीसरे अटेम्प्ट में यह परीक्षा पास की है और यह पहला मेरा इंटरव्यू था. उन्होंने बताया कि मेंस की तैयारी में बहुत कठिन परिश्रम किया. मेरा इंटरव्यू बहुत अच्छा हुआ था. बहुत सारी समस्याओं पर सवाल किए गए थे. मेरा पैनल बहुत अच्छा था, जिसने मेरा इंटरव्यू लिया. स्मृति मिश्रा की 12 वीं तक की पढ़ाई आगरा से हुई. इसके बाद दिल्ली से बीएससी की. अब दिल्ली से ही लॉ कर रही हैं. स्मृति मिश्रा अपने पापा और मम्मी से यही कहती थीं कि मुझे आईएएस ही बनना है. इसके लिए वह सात से 8 घंटे नियमित पढाई करती थीं.

स्मृति जितना पढ़ती उसे डेली नोट्स में तैयार करतीं. स्मृति ने रिजल्ट आने के बाद अपने पापा को कॉल किया. पापा से कहा कि पापा मैं आईएएस में चौथी टॉपर हूं, बेटी से कॉल पर यह सुनकर राजकुमार मिश्रा फूले न समाए, जिसके बाद स्मृति ने अपनी मम्मी अनिता को भी कॉल किया. स्मृति ने कक्षा दस में यह तय कर लिया था कि मुझे आगे जाकर आईएएस ही बनना है.
स्मृति के पिता 1989 में यूपी पुलिस में दारोगा में भर्ती हुए थे. इसके बाद प्रदेश के अलग-अलग जिलों में एसओ, इंस्पेक्टर रहे. 2013 में वह प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बने. 2021 में वह इंस्पेक्टर से डीएसपी बने. इस समय वो बरेली में सीओ के पद पर हैं. राजकुमार मिश्रा के बेटे लोकेश मिश्रा दिल्ली में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं, वहीं बेटी स्मृति मिश्रा दिल्ली से लॉ कर रहीं हैं.बेटी की इस सफलता पर राजकुमार मिश्रा को लोगों ने कॉल करके बधाई दी है. एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल, एसपी सिटी राहुल भाटी और सभी सीओ ने कॉल करके उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी है.
report by ayush singh