यूपी पुलिस की दादागिरी दरोगा ने युवक को कहा कि यहीं ठोक दूंगा…

दरअसल पूरा मामला मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र के करिअप्पा रोड का है जहां एक महिला का मकान बेहद ही जर्जर अवस्था में है जिसके बाद महिला ने छावनी परिषद से मकान को तोड़ने के लिए अनुरोध किया था .

ALSO READ जिस प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या , आज उसी प्रेमी ने महिला की गला रेतकर कर दी हत्या

जिसके बाद कैंट बोर्ड की टीम दल बल के साथ महिला के मकान पर पहुंची थी और कार्रवाई कर रही थी… ऐसे में पुलिस की माने तो इसी मकान के अंदर कुछ भूमाफिया प्रवृत्ति के लोग अवैध रूप से कब्जा करके बैठे हैं। जब कैंट बोर्ड की टीम यहां कार्रवाई कर रही थी उसी दौरान 20 से 25 लोगों ने कैंट बोर्ड के स्टाफ के साथ अभद्रता की पथराव करने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू करने का प्रयास किया इसी दौरान एक युवक पुलिस से भिड़ गया। जिसके बाद दरोगा ने तैश में आकर यह कह डाला कि यही ठोक दूंगा…

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस अधिकारी भी हरकत में आ गए इस पूरे प्रकरण में कैंट बोर्ड की ओर से 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है साथ ही दरोगा के ऊपर भी विभागीय जांच बैठा दी गई है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *