खबर जबलपुर से जहां रांझी थाना क्षेत्र के पुरानी मोहनिया इलाके में पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों ने नाबालिक किशोर को चाकुओं से गोद कर मौत के घाट उतार दिया..
ALSO READ मोदी के नेतृत्व में G20 की शुरुवात जानिये इस बैठक से दुनियाँ पर क्या असर पड़ेगा

घटना दोपहर की है जब साहिल ठाकुर घर के किसी काम से मेडिकल स्टोर जा रहा था तभी पुराने विवाद के चलते सोनू कुशवाहा और सचिन कुशवाहा साहिल को मारने के इंतजार में इलाके में घूम रहे थे। साहिल को अकेला जाता देख दोनों आरोपियों ने पहले तो साहिल से बहस की उसके बाद दोनों ने चाकू से साहिल पर हमला कर दिया। एक दर्जन से ज्यादा चाकुओं के वार को झेलने के बाद साहिल ने सड़क पर ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक साहिल केशव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया हैं। वहीं प्रत्यक्षदर्शीयों के बयान के बाद दोनों आरोपियों की तलाश कर गर्मी से शुरू कर दी है..