इसका असर भारत में पड़ रहा हैं ,ईरान और इजरायल (Iran and Israel) के बढ़ते तनाव के बीच एक रिपोर्ट आयी , रिपोर्ट के मुताबिक भारत और ओमान के तट से कुछ दूर हिंद महासागर के रास्ते से होकर गुजरने वाले एक जहाज पर हमला हुआ है….जब जहाज़ अरब सागर में था इसे ड्रोन की मदद से निशाना बनाया गया, कहा जा रहा है कि ईरान ने ही इसे अंजाम दिया है।

Tehran: अरब सागर अब ईरान और इजरायल के बीच युद्ध का नया अखड़ा बन रहा है, जेरूशलम पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार 10 फरवरी को एक अज्ञात चीज उस समय एक जहाज से टकराई जब वह हिंद महासागर से होकर गुजर रहा था। जहाज भारत और ओमान के तटों से करीब 555 किलोमीटर दूर था। 17 फरवरी को ही इस घटना की पूरी जानकारी मिली । BBC के रिपोर्ट के अनुसार ईरान के ड्रोन ने कैंपो स्क्वॉयर कमर्शियल जहाज को निशाना बनाया है।

एक शिपिंग टैंकर था जो अरब सागर में मौजूद था और हिंद महासागर के रास्ते आया था। हमले में जहाज को बहुत काम नुकसान हुआ है। अमेरिका के कुछ अधिकारियों का मानना है कि ईरान इस हमले के पीछे था। जिस जगह से ड्रोन आया तथा इसका tracking data ईरान की तरफ ही इशारा कर रहा है। लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इसे लॉन्च कहां से किया गया था , यह जहाज सिंगापुर से यूएई के फुजैरा की तरफ प्रस्थान कर रहा था। जहाज तथा इनके क्रू हमले में पूरी तरह से सुरक्षित हैं।