प्रयागराज के रहने वाले एक शख्स को बाहूबली अतीक अहमद का रिश्तेदार बताना भारी पड़ गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताक्ष की तो युवक के पास से एक अवैध असलहा और चार ज़िंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
ALSO READ 10 बी की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा के साथ किया गैंगरेप

मामला यहां के बछरावां का है। यहां आज़ाद नगर मोहल्ले के रहने वाले एक शख्स के बहन की शादी 2019 में प्रयागराज में हुई थी। बछरावां निवासी शख्स की बहन को उसका प्रयागराज निवासी बहनोई नफीस अहमद आये दिन तीन तलाक की धमकी देता था जिससे नाराज़ होकर वह तीन महीने पहले मायके आ गई थी। आज नफीस अपनी पत्नी को लेने आया तो साथ जाने से इनकार कर दिया। आरोप है कि इस बात से नाराज़ नफीस ने अवैध कट्टा तान लिया और कहा कि वह अतीक का रिश्तेदार है उसके पास ऐसे बहुत से असलहे हैं।

शख्स ने पुलिस को जानकारी दी तो मौके पर पहुंची पुलिस उसे थाने ले आई। थाने पर नफीस की गाड़ी चेक की गई तो पुलिस ने अवैध असलहा और चार ज़िंदा कारतूस बरामद कर लिया है। हालांकि थाना प्रभारी नारायण कुशवाहा ने फिलहाल नफीस का अतीक कनेक्शन होने से इंकार किया है लेकिन असलहा और कारतूस बरामदगी की पुष्टि की है।