यूपी के बांदा में एक मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति में आंखों से आंसू गिरने का मामला वायरल हो रहा है। बजरंगबली की प्रतिमा से आंसू बहने का वीडियो वायरल होते ही मंदिर में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए .
ALSO READ Bhopal : लुटेरे पति-पत्नी गिरफ्तार, लिफ्ट लेकर करते थे ब्लैकमेल

राम नाम का जाप किया जा रहा है। आपको बता दें कि बांदा के बेहद बीहड़ और दुर्गम क्षेत्र माने जाने वाले थाना फतेहगंज में बजरंगबली का एक प्राचीन मंदिर है जिसमें स्थापित प्रतिमा के आंखों से आंसू निकलना बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो बजरंगबली की मूर्ति को किसी महिला के द्वारा छू लेने पर उनके आंसू निकल रहे हैं या कोई बड़ी विपदा आने वाली है। क्षेत्र के बुजुर्ग पुजारी के पास जब इस मामले की खबर पहुंची तो उन्होंने वहां राम राम का जाप शुरू करा दिया,

लोगों का कहना है कि जब तक राम राम का जाप होता है तब तक आंसू बंद रहते हैं और जब राम नाम का जाप बंद कर दिया जाता है तो आंसू निकलने शुरू हो जाते हैं, स्थानीय लोगों के मुताबिक मंदिर कई साल पहले एक राजा द्वारा स्थापित कराया गया था और यह प्राचीन मंदिर है हनुमान जी की प्रतिमा से आंसू निकलने की खबर सुनकर आसपास के क्षेत्र के लोग यहां दर्शन करने आ रहे हैं।