टीम इंडिया की जर्सी पर अब बायजूस का लोगो नहीं दिखाई देगा। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर भारतीय टीम के नए लीड स्पॉन्सर का एलान कर दिया है।
ALSO READ Rehli : 300 साल पुराना भगवान विट्ठल का मंदिर, रथ आकार में पंढरीनाथ का एकमात्र मंदिर

भारतीय बोर्ड ने बताया है कि टीम की जर्सी पर अब मशहूर फैंटेसी कंपनी ड्रीम 11 का नजर आएगा। बोर्ड और कंपनी के बीच तीन साल का करार हुआ है। वेस्टइंडीज दौरे से ही नए अवतार में नजर आएगी टीम इंडिया। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से ही टीम इंडिया की जर्सी पर ड्रीम 11 का लोगो नजर आएगा। बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। ड्रीम 11 को भारतीय टीम का लीड स्पॉन्सर बनाने पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भी खुशी जाहिर की है। बायजूस के साथ अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड का साथ छूट चुका है। ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म कंपनी साल 2019 से लेकर मार्च 2023 तक भारतीय टीम की जर्सी स्पॉन्सर रही। बोर्ड ने ड्रीम 11 के साथ हाथ मिला लिया है। बता दें कि ड्रीम 11 और बीसीसीआई का रिश्ता काफी पुराना है। ड्रीम 11 कंपनी 2020 में आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सर भी रही थी।
report by
ayush singh