also read छत्तीसगढ़ी महिला समाज ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया

एशिया कप में टीम इंडिया के सामने करो या मरो की स्थिति पैदा हो गई. आज टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला नेपाल होगा. अगर नेपाल आज का मुकाबला जीतने में कामयाब रहता है तो फिर टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. हालांकि नेपाल जैसी कमजोर टीम से भारतीय टीम के हारने की उम्मीद बेहद कम ही है. बता दें कि पहले मुकाबले में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से हुआ था. लेकिन बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका. इसलिए टीम इंडिया के सामने करो या मरो की स्थिति पैदा हो गई है. पाकिस्तान पहले ही अगले राउंड में जगह बना चुका है.

अगर भारत आज नेपाल को मात देता है तो उसके लिए भी अगले राउंड का टिकट पक्का हो जाएगा. दरअसल, एशिया कप में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं और उन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. अगले राउंड में दोनों ग्रुप से दो-दो टीमों की ही जगह मिलेगी. भारत के पास फिलहाल एक प्वाइंट है. वहीं पाकिस्तान तीन प्वाइंट्स के साथ अगले राउंड में पहुंच चुका है.