हमीरपुर जिले में तांत्रिक ने झाड़फूंक के बहाने बालिका को जंगल में ले जाकर नशीला पदार्थ खिलाया और बालिका से किया दुष्कर्म । बालिका के परिजनों को जान से मारने की धमकी देते हुए कई बार हवस का शिकार बनाया .
ALSO READ Pohari : पर्यटकों को लुभा रहा वॉटरफॉल, 80 फीट ऊंचाई से गिर रहा पानी

गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात करा दिया .बालिका की मां की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली हैं।आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी,आपको बता दें पूरा मामला हमीरपुर जनपद के चिकासी थाने के एक गांव का है। लड़की की मां ने बताया की पति के साथ दिल्ली में रह कर मजदूरी करतीं हैं। दो बेटियां व एक बेटा गांव में रह कर पढ़ाई करते हैं। बताया मार्च में 14 वर्षीय बेटी की तबीयत खराब हुई परिजनों ने गांव के तांत्रिक को दिखाया तांत्रिक उतारा करने के बहाने जंगल में ले गया,आरोप है। की पानी में नशीला पदार्थ पिलाने के बाद बेहोशी की हालत में बालिका से दुष्कर्म किया इस बीच बालिका तीन माह की प्रेग्नेंट हो गई जिस पर तांत्रिक ने जबरन गर्भ गिराने की गोलियां खिला दीं

बालिका ने मां को फोन पर सारी बात बताई घर लौटने पर मां पिता ने तांत्रिक को उलाहना दिया तो तांत्रिक ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी .शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके तांत्रिक की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों को गठित किया गया हैं .CO सरीला का कहना है कि जल्द से जल्द तांत्रिक की गिरफ्तारी की जाएगी