भाजपा पर तंज कस्ते हुए अखिलेश यादव ने कहा AI सिटी बनाने का झूठा ख्वाब

ALSO READ लोकसभा चुनाव में बीजेपी आईटी सेल की बड़ी तैयारी, अलग तरीके से होगा प्रचार

अख‍िलेश यादव पीएम मोदी व सीएम योगी पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। कुछ द‍िन पहले अख‍िलेश ने रोडवेज बस का वीड‍ियो शेयर कर कहा था बस में झरना है। उत्‍तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में बार‍िश के बाद जल जमाव हो रहा है। लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज, रामपुर, मुरादाबाद सह‍ित प्रदेश के 30 से अध‍िक ऐसे ज‍िले हैं जहां बार‍िश के चलते सड़के तालाब बन गई हैं। वाहन डूब रहे हैं।

फतेहपुर में हाईवे पर बार‍िश के बाद एक बाइक सवार दुल्‍हा दुल्‍हन गड्ढे में घुस गए थे। ऐसे ही आज पूर्व मुख्‍यमंत्री अख‍िलेश यादव ने आज एक वीड‍ियो ट्वीट क‍िया है। वीड‍ियो ट्वीट कर उन्‍होंने ल‍िखा क‍ि लखनऊ को AI सिटी बनाने का झूठा ख्‍वाब दिखाने से अच्छा है, सच्ची हकीकत को समझा जाए, जिसके कारण लोगों का जीवन खतरे में पड़ रहा है। पीएम मोदी के दौरे से ठीक पहले शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बारिश में गोरखपुर में हुए जलभराव पर व्यंग किया था। उन्होंने मुख्यमंत्री के क्षेत्र गोरखपुर में जलभराव की चार तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि,लगता है काशी से प्रेरणा लेकर गोरखपुर को भी वेनिस बनाया जा रहा है।

उन्होंने गोलघर, विजय चौक, दिलेजाकपुर व रेती रोड की तस्वीरें डाली हैं। सपा मुखिया ने शाम को रोडवेज की एक बस का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, संभल कर चलना,बस में है झरना। दरअसल, वीडियो में बस के अंदर पानी टपकते दिख रहा है। इससे पहले भी अखिलेश कई बार रोडवेज बसों की दुर्दशा की तस्वीरों इंटरनेट मीडिया पर डालकर व्यंग कर चुके हैं।

अख‍िलेश यादव ने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा था क‍ि बारिश ने आते ही भाजपाई विकास का सच दिखा दिया काशी को क्योटो बनाने चले थे लेकिन वेनिस बना दिया। झमाझम वर्षा के बाद नगर न‍िगम की पोल खुल गई। शहर का ऐसा कोई इलाका नहीं था जहां की सड़कों पर पानी जमा न हो। पिंक कारिडोर के रूप में विकसित दशाश्वमेध घाट मार्ग पर घुटने भर पानी जमा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *