अमेरिका-ईरान के बीच जंग का मैदान बना सीरिया

विश्वा के सबसे शक्तिशाली देश शुमार अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह अमेरिकी जनता को बचाने के लिए हम कड़ी कड़ी कार्रवाई करेंगे।

ALSO READ Dindori : शिक्षिका करती है जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल, पढ़ाने की जगह क्लास में चलाती है फोन

बता दें कि बाइडन का यह बयान अमेरिका द्वारा ईरान समर्थित सुरक्षाबलों के खिलाफ सीरिया में एयर स्ट्राइक के बाद आया है। वहीं सीरिया में ही अमेरिका के ठिकाने पर हुए एक ड्रोन हमले में एक अमेरिकी कॉन्ट्रैक्टर की मौत और पांच अमेरिकी सैनिक घायल हो गए थे। अमेरिका ने इसका आरोप ईरान पर लगाया है।

सीरिया में अमेरिका-ईरान के बीच रस्साकशी जारी

गुरुवार को अमेरिका ने ईरान समर्थित ताकतों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। जिसमें अमेरिका के एफ-15 जेट्स ने ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स से संबंधित संगठनों के दो ठिकानों पर हमले किए। सीरिया में मानवाधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था का दावा है कि इस अमेरिका हमले में आठ ईरान समर्थित लड़ाके मारे गए हैं। हालांकि ईरान के सरकारी टीवी ने दावा किया है कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *