मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का आ गया सर्वे ,सत्ता पर इस पार्टी की हो रही वापसी

मध्य प्रदेश में सियासी बिगुल बज चुका हैं। प्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा सर्वे सामने आया है। सर्वे के अनुसार, राज्य में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार सत्ता में वापसी कर सकती है।

ALSO READ यूपी में तेज बारिश के साथ आंधी की चेतावनी

वहीं, कमलनाथ को झटका लग सकता है। हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी दोनों पार्टियों के बीच सीटों का जो अंतर रहेगा वह बहुत ज्यादा नहीं रहेगा । सर्वे में यह भी बताया गया है कि किस पार्टी को कितना वोट शेयर मिलेगा। विधानसभा चुनाव के करीब 5 महीने पहले किए गए सर्वे ने बीजेपी और कांग्रेस के लिए मुश्किलें पैदा कर दी है। बता दें कि इस सर्वे में 46 हजार लोगों को शामिल किया गया और उनकी राय लेकर ये सुर्वे तैयार किया गया है। विधानसभा चुनाव से पहले यह सर्वे मैटराइज नाम की एजेंसी ने किया है। ये सर्वे जी न्यूज के लिए किया गया है इस सर्वे में प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लोगों की राय को लेकर किया गया है।

आइये हम आपको बताते है की किस पार्टी को कितनी सीटें इस सर्वे के मुताबिक मिल रही है

विधानसभा चुनाव के लिए किए गए इस सर्वे के अनुसार, बीजेपी को राज्य में 119 से 129 विधआनसभा की सीटें मिल सकती हैं। बीजेपी इस चुनाव में करीब 45 फीसदी वोट हासिल कर सकती है। वहीं, सर्वे में कांग्रेस को बहुमत से दूर दिखाया गया है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में 94 से 104 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। कांग्रेस को करीब 39 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, 16 फीसदी वोट निर्दलीय या अन्य के खाते में जाती दिख रही है। अन्य या निर्दलीय के खाते में चार से नौ सीटें मिलती दिख रही है।

ये भी जानना जरुरी है किस क्षेत्र में किसको कितनी सीटें मिल रही

सर्वे के अनुसार, महाकौशल क्षेत्र में इस बार बीजेपी अच्छा करता दिख रही है। बीजेपी यहां 23 से 28 सीटें जीत सकती है। वहीं, कांग्रेस यहां कड़ी टक्कर देते हुए करीब 20 सीटें जीत सकती है। ग्वालियर-चंबल में बीजेपी को 15 से 20 सीटें जीतने का अनुमान है। कांग्रेस के खाते में 12 से 17 सीटें आ सकती हैं। मालवा में बीजेपी को 11 से 15 सीटें मिलने का संभावना है। कांग्रेस को 12 से 17 सीटें मिल सकती हैं।मालवा के उत्तरी क्षेत्र में बीजेपी को 32 से 37 मिलने का अनुमान है। जबकि कांग्रेस को 24 से 29 सीटें मिलने का अनुमान है। विंध्य क्षेत्र में एक बार फिर से बीजेपी को बड़ी लीड मिलती दिख रही है। यहां बीजेपी को 30 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि कांग्रेस को 20 सीटों का अनुमान है।अब देखने वाली बात ये होगी कि इस सर्वे के आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस आगे की कौन सी रणनीति तैयार करेँगे

खासकर कांग्रेस को अगर सत्ता में वापसी करनी है तो जमकर जनता के बीच पसीना बहाना पड़ेगा और सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या वास्तव में इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी सरकार बना रही है या फिर इस बार कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी आप अपनी राय हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते है धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *