अंबिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट में लंबे अर्से बाद 9 सीटर प्लेन से ट्रायल की शुरुआत हुई… सरगुजा संभाग के लोगों को जल्द ही हवाई सेवा का लाभ मिलेगा…
ALSO READ-लोहे के एंगल बेचते आरोपी पकड़ाया, तीन लाख से ज्यादा के एंगल जब्त

रायपुर से टेकऑफ कर मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर 9 सीटर प्लेन पहुंचा… प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, सरगुजा प्रभारी मंत्री शिवकुमार डहरिया और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसका जायजा लिया… लेकिन एयरपोर्ट में ट्रायल के दौरान कांग्रेस में गुटबाजी देखने को मिली… मंत्री डहरिया और भगत एक साथ दिखे तो स्वास्थ्य मंत्री समर्थकों के साथ दूसरे छोर पर नजर आए… प्लेन के कैप्टन ने बताया कि 9 सीटर विमान से रनवे का ट्रायल अच्छा रहा…
शुक्रवार को VIP ट्रायल के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आएंगे… फिर DGCA की टीम एयरपोर्ट का निरीक्षण करेगी… तब लाइसेंस के लिए अपील की जाएगी, जिसके बाद ही उड़ान सेवा शुरू हो सकेगी… स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि हवाई सेवा से क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा… वहीं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि जिसे श्रेय लेना है वो ले… हमारे लिए खुशी की बात है कि यहां से हवाई सेवा के आगाज की पहली कड़ी की शुरुआत हो गई…