सूरजपुर के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के सीमावर्ती जंगल मोरन में एक बाघ के दस्तक से वन अमला अलर्ट है…बाघ जंगल में घूमते हुए देखा गया है…रोड में विचरण करते बाघ को स्थानीय राहगीर ने मोबाइल में कैद कर लिया.
जिले के डी एफ ओ संजय यादव ने वन अमला को अलर्ट रहने और ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए मुनादी कराने के निर्देश दिए हैं.