अमृतपाल या खालिस्तान का समर्थन ?

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के समर्थन में रैली निकलने से सनसनी फैल गई… पुलिस को सूचना दिए बगैर प्रदर्शनकारियों ने रैली निकाली… अमृतपाल के समर्थन में नारे लगाए और पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला भी दहन कर दिया.

ALSO READ राहुल की सजा पर देश भर में सियासत !

पुलिस के जवान मूकदर्शक बनकर देखते रहे… अमृतपाल विघटनकारी ताकतों के साथ है… वह पंजाब में खालिस्तान आंदोलन फिर से पैदा करने की कोशिश कर रहा है… पुलिस उसकी तलाश में है…. उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका है… फिर भी अमृतपाल जैसे राष्ट्र विरोधी तत्व के समर्थन में रायपुर में रैली निकाली गई… अमृतपाल के समर्थन में रैली निकलने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने सरकार पर हमला बोला… तो सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ऐसी घटनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता…. आईएसआई से संबंध रखने वाले अमृतपाल के समर्थन में रैली की भनक पुलिस को क्यों नहीं लगी…

क्या नक्सली दृष्टि से संवेदनशील छत्तीसगढ़ की पुलिस का खुफिया तंत्र इतना कमजोर है… इन सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश करेंगे… लेकिन पहले सुनते हैं इस बारे में सीएम भूपेश बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक और प्रदर्शनकारी दरेल सिंह का क्या कहना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *