also read Lucknow : पुश टू टॉक ओवर सेल्लुलर की सौगात, मोबाइल पर करेगी इंफॉर्मेशन एक्सचेंज
सुल्तानपुर में यूरिया नहीं मिलने से नाराज किसानों ने तहसील का घेराव किया. किसानों का कहना है कि वो सुबह से आए हैं.
उन्हें सरवर और मशीन नहीं चलने के नाम पर यूरिया नहीं दिया जा रहा है. किसानों का आरोप है कि यूरिया को ब्लैक में बेंचा जा रहा है. वहीं तहसीलदार ने कहा है कि. तकनीकी कारणों से यूरिया का वितरण नहीं हो पाया है.