सुल्तानपुर में अलबेले प्यार का प्रकरण सामने आया है। फोन पर बात नहीं करने पर सिरफिरे प्रेमी ने अपनी मैक्सिको पर दो गोलियां दागी। तमंचे से फायर में सोने पर माशूका को छोड़कर प्रेमी फरार हो गया।
ALSO READ नाबालिग आदिवासी युवती से दुष्कर्म के आरोपी फरहान पठान का मकान ध्वस्त

नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।हालिया प्रकरण सुल्तानपुर शहर के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तिकुनिया पार्क चौराहे के निकट से जुड़ा हुआ है। कथित प्रेमी नावेद निवासी चांदपुर थाना गोसाईगंज कंप्यूटर सेंटर में प्रशिक्षण ले रहा है। ट्रिपल सी कंप्यूटर प्रशिक्षण के दौरान उसकी मुलाकात कोतवाली देहात वजूपुर निवासी कथित प्रेमिका शीबा से हुई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच फोन पर अक्सर वार्ता होती रहती थी और ट्रिपल सी कंप्यूटर प्रशिक्षण के दौरान भी आपस में गुफ्तगू करते रहते थे सोमवार को अचानक सिरफिरा प्रेमी नावेद असलहा लेकर आया और प्रेमिका पर दो गोलियां दागी यह वाक्य देखकर प्रेमिका श्रीवास्तव जाएगी और उसने अपने परिजनों को सूचना दी।

तमंचे से गोली मिस होने की सूचना पर नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय मौके पर पहुंचे। पुलिस बल की मौजूदगी में प्रेमिका को नगर कोतवाली ले जाया गया। जहां पर लड़की के परिजन भी पहुंच गए । करीब आधे घंटे तक चली पूछताछ के बाद लड़की शीबा को उसके परिजनों को सौंप दिया गया और वह उसे लेकर घर की तरफ रवाना हो गए । वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सिरफिरा प्रेमी मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। बीचो-बीच दिनदहाड़े हुई वारदात से स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा हुआ देखा गया है । वही आज तक चर्चा का विषय बना हुआ है।