Sukma : DRG जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

सुकमा: DRG जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ तीन जवानों के शहीद होने की खबर हादसे में दो जवान हुए जख्मी .आश्रम पारा जगरगुंडा के पास मुठभेड़ बस्तर आईजी पी.सुंदरराज ने पुष्टि की,

सुकमा के जगरगुंडा थाना क्षेत्र का मामला .अपडेट प्रात: जिला सुकमा के थाना जगरगुंडा से डीआरजी की पार्टी नक़्सल गस्त सर्चिंग पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान लगभग 09:00 बजे जगरगुंडा व कुन्देड़ के मध्य पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़

ALSO READ Kanpur : रक्षक से भक्षक बनी पुलिस, दरोगा और सिपाही बने लुटेरे

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के कुंदेड़ कैम्प के पास शनिवार को सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के तीन जवान बलिदान हो गए हैं। हमले में डीआरजी जवान एएसआइ रामूराम नाग, असिस्टेंट कांस्टेबल कुंजाम जोगा व सैनिक वंजाम भीमा नक्सलियों से लड़ते हुए बलिदान हो गए। इसके साथ ही और दो जवान घायल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार जगरगुंडा क्षेत्र के नए स्थापित कुंदेड़ कैम्प से एरिया डोमिनेशन पर पार्टी निकली थी। कैम्प से दो किमी दूर आश्रमपारा के पास सुबह आठ बजे नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। जगरगुंडा के ग्रामीणों ने बताया सुबह करीब आठ बजे गोलीबारी और बम धमाकों की आवाज गांव तक सुनाई दे रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *